बदायूं, सितम्बर 14 -- परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने 16 दिन से लापता किशोर का शव मिलने के मामले में सगी बहन, बहनोई और उनके परिवार के चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। परिवार का आरोप था कि शव मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही थी। जब हंगामा हुआ तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और परिवार ने हड़ताल शुरू कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शव कंकाल की अवस्था में होने के कारण मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। फॉरेंसिक जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। बरेली जिले के आंवला कोतवाली के मधुपुरी दुगोई गांव का रहने वाला 15 वर्षीय राजू पुत्र नवल किशोर अपने माता-पिता की मौत के बाद शाहजहांपुर जिले के परौर गांव में अपनी बड़ी बहन सोनी पत्नी प्रवेश के पास रह रहा था। कुछ दिन पहले राजू कादरचौक कस्बे में अपनी बहन संगीता के यहां आया था। यहां से...