बुलंदशहर, अक्टूबर 11 -- नगर हाईवे पर गुरुवार की शाम मंडावरा निवासी महिला पर सरेराह चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने वाले भाई के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। गंभीर हालत में महिला को हायर सेंटर भर्ती कराया था। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। क्षेत्र के गांव मंडावरा निवासी शिवम ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बहन अपनी ससुराल दिल्ली से सिकंदराबाद आई थी। गुरुवार शाम चार बजे नगर हाईवे पर एक हलवाई के सामने उसके भाई आशु की किसी बात को लेकर बहन से कहासुनी हो गयी। जिसको लेकर गुस्से में जान से मारने की नीयत से भाई ने चाकू से हमला कर दिया था। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी आशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं, पुलिस ने आरोपी आशु को गिरफ्तार कर चाकू भी बरामद कर लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...