उन्नाव, जुलाई 15 -- उन्नाव, संवाददाता। सपा के पूर्व जिला महासचिव व उनके साथी पर मकान का ताला तोड़ चोरी और कब्जा करने का आरोप लगा है। सपा नेता की बहन ने पुलिस में तहरीर देकर दोनों पर केस दर्ज कराया है। सपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि दोनों आरोपितों का सपा से कोई लेना-देना नहीं है। शहर के कैसरगंज ठिगररयन टोला मोहल्ला की रहने वाली अजरा बानो पत्नी आरिफ साईद ने सदर कोतवाली में तहरीर दी। इसमें कहा कि अनवार नगर मोहल्ला निवासी सगे भाई उजैर अहमद व उनके साथी चौधराना मोहल्ला निवासी खुर्शीद नकवी ने मकान का ताला तोड़कर कीमती सामान की चोरी कर ली। इसके बाद दूसरा ताला डालकर कब्जा कर लिया। अजरा बानो का कहना है कि मौजूदा समय में पंडित नेहरू रोड लुसाका जाम्बिया में अपने पति के साथ रहती है। पति हाई कमीशन ऑफ इंडिया में काउंसलर के पद पर कार्यरत हैं। उनका आरोप है कि...