मुजफ्फर नगर, नवम्बर 20 -- बहन ने सगेभाई पर अवैध रूप से जमीन कब्जाने व गाली गलौज कर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी व हाल निवासी नासिक महाराष्ट्र निवासी संजय भारती ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी 20 बीघा कृषि भूमि कस्बा भोकरहेड़ी में है, जिसे उसने सगे भाई को ठेके पर दे रखी थी। कुछ समय तक भाई ठेके के पैसे देता रहा लेकिन पिता की मृत्यु के बाद भाई ने जमीन के ठेके के पैसे देने बंद कर दिए तथा जबरदस्ती अपना कब्जा कर लिया। जब वह जमीन छोड़ने के लिए कहती है तो आरोपी गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो जाता है। गुरुवार को संजय भारती खेत पर गई थी तभी आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज की पीड़िता बहन ने भाई के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की...