लखनऊ, जुलाई 28 -- बीबीडी क्षेत्र बाजूपुर में अभय सिंह (24) की मौत के मामले में बहन ने जमीन की रजिस्ट्री कराने वाले के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि बीकेटी के मामपुर निवासी जितेंद्र सिंह ने जमीन की रजिस्ट्री करवा ली और पैसे भी हड़प लिए। अभय ने खुदकुशी से पहले एक वीडियो में जितेंद्र सिंह का नाम लिया था और कहा था कि अब जीने का रास्ता ही नहीं बचा है। वीडियो वायरल कर फांसी लगा ली थी। बीकेटी क्षेत्र के मामपुर निवासी अभय सिंह अपनी बहन खुशबू सिंह के बाजूपुर स्थित आवास पर रहते थे। रविवार को अभय ने बगीचे में पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। फांसी लगाने से पहले उसने एक वीडियो बनाया था। जिसमें मामपुर बाना के जितेन्द्र सिंह पर जमीन की रजिस्ट्री करवाने के बाद भी रुपए न देने का आरोप लगाया था। अभय ने कहा था कि उसके पास जीने...