बेगुसराय, अप्रैल 22 -- बलिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पोखरिया ढ़ाला के समीप मंगलवार की सुबह दो बाइक की टक्कर में बहन को विदा कराने जा रहे एक बाइक सवार की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई जबकि उसी बाइक पर पीछे बैठे दूसरा भाई घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के सहयोग से डायल 112 पुलिस के द्वारा बेगूसराय बेगूसराय भेजा गया। मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के डीहा निवासी नाथो रजक के करीब 20 वर्षीय पुत्र लवकुश कुमार एवं घायल मंझला भाई साजन कुमार के रूप में की गई है। पुलिस द्वारा मृतक लवकुश कुमार का पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंप दिया गया है। घटना की लिखित सूचना मृतक के बड़े भाई रंजन रजक के द्वारा बलिया थाना को दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि मृतक लव कुश कुमार की ...