मुजफ्फर नगर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरनगर। बहन की हत्या की कोशिश और 11 माह के भांजे की हत्या करने वाले दोनों बाल अपचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को बाल सुधार गृह भेज दिया। तहेरे भाई से शादी करने पर दोनों भाई अपनी बहन से नाराज चल रहे थे। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मोहल्ला प्रेमपुरी में मंगलवार को छोटी पत्नी पार्वती की हत्या की कोशिश उसके दो नाबालिग भाइयों ने की। वहीं 11 माह के भांजे अभिषेक की मुंह दबाकर हत्या कर दी थी। शहर कोतवाली पुलिस ने दोनों बाल अपचारियों को शामली बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनकी बहन ने तहेरे भाई विजय से भागकर शादी कर ली थी, जिससे समाज में उनकी काफी बेइज्जती हुई। बहन उनसे छिपकर प्रेमपुरी में किराए के मकान मे रह र...