उरई, नवम्बर 3 -- कालपी। ममेरी बहन को बाइक से नगर स्थित स्कूल आ रहा युवक हादसे का शिकार हो गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया है। कोत़वाली क्षेत्र के ग्राम बरदौली निवासी युवक अनुराग अपने मामा के घर रविवार को अपने मामा के घर देवकली आया था और सोमवार सुबह वह अपनी ममेरी बहन पलक को नगर स्थित एसपी बालिका इण्टर कालेज के लिए बाईक से निकला था लेकिन वह पहुँचता कि इससे पहले कालिया स्थान के पास मोड़ पर उसकी बाईक अनियन्त्रित होकर सड़क पर लगी लोहे की बेरीकेटिँग से टकरा गई थी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था। मौके पर आए रिश्देदारो ने उसे सीएचसी में दाखिल कराया था लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...