मुरादाबाद, अप्रैल 26 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवती को बहला फुसला कर ले जाने के मामले में तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एक ग्रामीण ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी 17 साल की बहन बीती 20 अप्रैल की शाम 7 बजे शौचालय के लिए बाहर गई थी। तभी कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव भीकनपुर कुलवाड़ा निवासी अनिल पुत्र बब्बू सिंह उसे अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया। वह घर में रखे 35 हजार नगद भी निकाल कर ले गई है। आसपास तलाश करने पर उसका कुछ पता नहीं लगा। अब तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...