शामली, नवम्बर 15 -- कांधला। क्षेत्र में एक विवाहित महिला की बहन को बचाने पहुंची बड़ी बहन के साथ भी सुसराल वालों ने कथित तौर पर मारपीट की और गालियां देकर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने पति, जेठ और साले सहित सुसराल पक्ष पर थाने में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मुजफ्फरनगर क्षेत्र के गांव निरमाना निवासी नाजमा पत्नी शरीफ ने कांधला थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी छोटी बहन नगमा की शादी कांधला के नई बस्ती निवासी मेहरबान पुत्र सादा से हुई थी। किसी मामूली बात पर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद सुसराल पक्ष के जेठ मेहताब, सलीम और पति मेहरबान ने मिलकर नगमा के साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलते ही नाजमा अपनी बहन के सुसराल पहुंचीं, लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया। गंदी-गंदी गालियां देते हुए उन्हें घर से धक...