सीतामढ़ी, नवम्बर 19 -- सोनबरसा। कन्हौली थाना क्षेत्र के अररिया व परछहिया गांव के बीच मुरली पोखर के समीप एनएच 22 सड़क पर एक 38 वर्षीय व्यक्ति का मौत सड़क दुर्घटना में मौत हो गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह अररिया गांव के लोगों ने सुबह टहलने निकला तो रोड पर एक व्यक्ती का शव देखकर पुलिस को सूचना दी। घटना की खबर पर थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा व सशस्त्र बल पहुंच छानबीन की। मृतक के मोबाइल से परिजनों से बातचीत करने पर उसकी पहचान हुई। मृतक की पहचान बेलसंड थाना क्षेत्र के सरैया बेलसंड वार्ड 13 निवासी कृष्ण देव पंडित के पुत्र 38 वर्षीय राकेश पंडित के रुप में की गयी हैं। परिजनों के अनुसार मृतक अपने घर से मुजफ्फरपुर गया, जहां से दवा लेकर अपने बहन बथनाहा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव जा रहा था। इसी बीच युवक को सवारी गाड़ी आगे ले जाते हुए परछहिया ग...