रुद्रपुर, अगस्त 2 -- किच्छा, संवाददाता। बहन को छेड़ने का विरोध करने पर मनचलों ने युवक और उसके दोस्त के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते 28 जुलाई शाम सात बजे उसकी बहन काम से घर वापस जा रही थी। इस दौरान रास्ते में ओम शर्मा, ईशू शर्मा, दीपक, अर्जुन ने उसकी बहन का रास्ता रोक छेड़छाड़ की। जब उसे घटना की जानकारी मिली तब उसने आरोपियों से विरोध जताया। इससे गुस्साए आरोपियों ने अपने 10- 12 साथियों के साथ धारदार हथियार, रॉड, पंजे आदि लेकर उसे घेर लिया। यह देखकर उसका दोस्त मौके पर आ गया। आरोपियों ने उसे और उसके दोस्त को ईंट, पत्थर, रॉड से बुरी तरह पीटा। भीड़ इकठ्ठा होने पर आरोपी मौके से चले गए। इस घटना में वह और उसका दोस्त गंभीर रूप से घ...