फतेहपुर, दिसम्बर 14 -- हथगाम। थाना क्षेत्र के बांदीपुर गांव में शुक्रवार देर शाम बहन को चौथी से विदा करा कर लौट रहे कार सवार भाई को युवकों ने पीट दिया। गाड़ी में तोड़फोड़ की और लूटपाट का प्रयास भी किया। आसपास के लोग विवाद होता देख मौके पर पहुंचे तब आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। कौशांबी जिले के मनकापुर थाना सैनी निवासी राजन यादव के बहन की शादी बीते पांच दिसंबर को भानू प्रताप बुसेरा मजरे संवत कोतवाली खागा के साथ हुई थी। मनकापुर में बारात की आगवानी के दौरान जनातियों और बारातियों के बीच विवाद हुआ था। मारपीट भी हुई थी। नाते रिश्तेदारों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया था। राजन यादव कार से परिवार के लोगों के साथ शुक्रवार को बहन की चौथी लेकर आये थे। शाम को बहन को विदा करा क...