मैनपुरी, फरवरी 18 -- नगर के मोहल्ला कटरा में ससुरालीजनों ने विवाहिता की अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर हत्या कर दी। भाई ने आरोप लगाते हुए ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी ससुर के मित्र ने चिकित्सक से पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलने की बात की है। पीड़ित ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। जनपद एटा के महाराणा प्रताप नगर निवासी सुमित पुत्र सुभाष चंद्र ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। बताया कि उसने अपनी बहन शिवी वर्मा की शादी वर्ष 2020 में मिलन वर्मा पुत्र दीपक वर्मा निवासी मोहल्ला कटरा मैनपुरी के साथ हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर की थी। दहेज से ससुरालीजन खुश नहीं थे और बहन को आए दिन प्रताड़ित करते थे। बीते 13 फरवरी को सास पूनम वर्मा, ससुर अवधेश वर्मा, पति दीपक वर्मा, देवर गौरव वर्मा, ननद खुशी ने मिलकर बहन की हत्या कर दी और सूचना दी क...