कटनी, दिसम्बर 30 -- मध्य प्रदेश के कटनी जिले के विजयराघवगढ़ के ग्राम घुनौर में मंगलवार दोपहर बहन के साथ लकड़ी बीनने गए मासूम बच्चे को तेंदुआ जबड़े में दबाकर घने जंगल में ले गया। उसके साथ गए बच्चों ने शोर मचाया तो ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर जंगल की तरफ दौड़े। लेकिन तेंदुए का पता नहीं चल सका। इस दौरान परिजन और ग्रामीण बच्चे को ढूंढ़ने जंगल के भीतर गए, जहां घने जंगल के करीब 500 मीटर अंदर झाड़ियों के बीच बच्चे का शव मिला। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची है और टीम तेंदुए के पदचिह्नों के आधार पर उसकी दिशा का पता लगाने में जुटी है। तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में तेंदुए की सक्रियता देखी जा रही थी। इसकी सूचना ...