हापुड़, मार्च 14 -- यूपी के हापुड़ में गुरुवार की रात को महिला और उसके देवर के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि महिला के परिजन भी दो गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंच गए। इसमें दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट एक महिला के परिजन के साथ एक युवक की चार आरोपियों ने पीट पीट कर हत्या कर दी। इससे गांव में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों को नामजद किया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।थाना देहात क्षेत्र के गांव काठीखेड़ा जिला नोएडा के थाना दनकौर निवासी राहुल नागर ने थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बहन पिंकी की शादी गांव काठीखेड़ा निवासी सोनू के ...