बहराइच, सितम्बर 20 -- कैसरगंज/तेजवापुर। कैसरगंज के मंझारा तौकली गांव के मजरे गंधु झाला में शनिवार की सुबह बहन के साथ खेल रहे तीन वर्षीय मासूम अंकेश पुत्र रक्षा राम को जंगली जानवर खींच ले गया। घरवाले जब तक समझ पाते तब तक मासूम को लेकर वन्य जीव गायब हो गया। बच्चे की मां का कहना है कि बड़े मुंह का जानवर था। लोग तेंदुआ या भेड़िया होने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं हालांकि बच्चे का सुरागह अभी नहीं लग सका है। कैसरगंज वन रेंज के सरयू नदी के कछार में स्थित मंझारा तौकली गांव हैं। यहां पूर्व में भी तीन महीने की मासूम को जंगली जानवर निवाला बना चुका है। कई लोग हमले में घायल हो चुके हैं। वन व पुलिस महकमे की टीमें मौके पर पहुंच बालक की तलाश में जुटी हैं। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से लोगों में भारी दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान दीप नरायन याद...