नई दिल्ली, अगस्त 29 -- यूपी के बागपत कोतवाली क्षेत्र के फैजपुर निनाना में कालोनी के निकट ज्वार के खेत में युवक की मुंह व गला दबाकर बेरहमी से हत्या की गई। उसका चेहरा मिट्टी में धंसा मिला। आशंका है कि हत्या करने के बाद युवक के सिर व गर्दन पर पैर रखकर कातिल खड़े हुए। वहीं देर रात हत्याकांड का खुलासा करते हुए एनपी सिंह ने बताया कि फैजपुर निनाना गांव के सद्दाम, अंकित और राहुल ने आकाश की हत्या की है। गिरफ्तार ​किए गए सद्दाम को आकाश पर बहन के साथ अवैध संबंध होने का शक ​था, इसे लेकर सद्दाम ने कई बार आकाश को समझाया। इसके चलते बुधवार रात आकाश को बुलाकर तीनों खेत में ले गए। वहां पर पहले हत्यारोपियों ने आकाश की पिटाई की और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। फैजपुर निनाना निवासी 24 वर्षीय युवक आकाश उर्फ काला पुत्र प्रेम चंद हरियाणा की कंपनी में प्राइवेट ...