बुलंदशहर, दिसम्बर 11 -- नगर क्षेत्र में एक युवक पर उसकी बहन के ससुरालीजनों ने बदमाशों को भेजकर जानलेवा हमला करा दिया। नगर पुलिस ने सीजेएम न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में अनवार अहमद पुत्र इरशाद अहमद निवासी गुरुसगंज ने सीजेएम न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें वादी ने बताया है कि वह अपने व्यापार के सिलसिले में अक्सर दिल्ली रहता है। उसकी बहन का विवाद अपने ससुरालीजनों से चल रहा है, जिसको लेकर उसके द्वारा नगर कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। उस मुकदमें की पैरवी उसके द्वारा किए जाने के कारण ससुरालीजनों द्वारा कई बार धमकी दी जा चुकी है। आरोप है कि 23 अक्तूबर को पीड़ित अपने घर से दिल्ली जाने के लिए निकला तो कालाआम चौक के निकट फ्लाईओवर पर पीछे से दो युवकों ने बाइक से उसकी कार में टक्कर म...