देवरिया, मई 15 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे भाई की सड़क हादसे में बुधवार की शाम मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए दो दिन पहले ही मुम्बई से घर आया था। तरकुलवा थाना क्षेत्र के रामपुर गढ़ निवासी संदीप कुमार (24) पुत्र शिव शंकर मुम्बई में रहकर प्राईवेट नौकरी करता था। वह अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए दो दिन पहले ही घर आया था। बुधवार की शाम को वह शादी का कार्ड बांटने अपने एक रिश्तेदार यहां बघौचघाट थाना क्षेत्र के मेहां गांव में जा रहा था। अभी वह तरकुलवा थाना क्षेत्र के जमुनीपुल के समीप पहुंचा था, कि उसकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उ...