मुंगेर, जुलाई 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नया रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदनपुरा निवासी ममता कुमारी ने बहन सरिता कुमारी द्वारा धोखाधड़ी कर अनुकंपा पर नौकरी तथा जाली हस्ताक्षर कर मां की मृत्यु उपरांत सभी प्रकार की राशि निकासी का आवेदन एसपी कार्यालय में देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदिका ने एसपी से अनुरोध किया है कि जब तक दो बहनों के बीच बंटवारा का पैसा और सम्पत्ति बराबर वितरित नहीं हो जाता तब तक सरिता कुमारी की अनुकंपा की नौकरी को रद्द कर दिया जाए। आवेदन में बताया कि उसकी मां की मौत के बाद तीन बहन क्रमश: रामवती कुमारी, ममता कुमारी और सरिता कुमारी के बीच समझौता हुआ कि अनुकंपा पर नौकरी सरिता करेगी, जबकि मां के जमा बोनस व मृत्युपरांत लाभ की राशि दो बहनों रामवती व ममता के बीच वितरित होगा। लेकिन अनुकम्पा पर नौकरी के बाद सरिता मां के जमा बोनस...