नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- लखनऊ के निगोंहा में ड्राइवर शनि रावत (24) की हत्या उसके ही बहनोई ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने घटना में शामिल एक बहनोई समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है। वह बहन के डेढ़ वर्ष पहले हुए प्रेम विवाह से नाराज था। आरोपी उसे स्कार्पियो बिठाकर घुमाने के बहाने ले गए थे। स्कार्पियो में ही उसके सिर पर रॉड से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद नाले में शव फेंककर आरोपी भाग निकले थे। निगोहां पुलिस आरोपी बहनोई समेत अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। मोहनलालगंज के शंकर बक्शखेड़ा निवासी शनि रावत (24) ने डेढ़ वर्ष पहले मस्तीपुर निवासी युवती के साथ की थी। शादी से युवती का भाई जीतू यादव नाराज था। शादी के कुछ दिन पहले भी जीतू ने शनी की पिटाई कर धमकाया था। शादी के बाद से ही वह शनि की ह...