कानपुर, सितम्बर 2 -- यूपी के कानपुर में शिवकटरा में युवक को अगवा कर गला काटकर हत्या करने और शव गंगा में फेंके जाने के मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। बहन के प्रेम संबंध से नाराज भाई ने खूनी खेल बहन के प्रेम संबंध से नाराज भाई ने खूनी खेल खेला। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपित पवन ने अपने भाई व अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। हत्यारोपित ऋषिकेश को धोखे से काकोरी के जंगल में ले गए और वहां शराब पिलाने के बाद नग्न करके जानवरों की तरह पीटा। इसके बाद चाकू से गला रेत दिया। ऋषिकेश जान की भीख मांग रहा था लेकिन पवन को तरस नहीं आया। पुलिस के मुताबिक, पवन और ऋषिकेश की गहरी दोस्ती थी। ऋषिकेश के पवन के घर आने जाने के दौरान उसकी बहन से प्रेम संबंध हो गए। पवन जिलाबदर की सजा काटकर वापस आया तो उसे दोनों के बीच संबंधों को जानकारी ...