हिन्दुस्तान टीम, जून 7 -- सासाराम जिले के अकोढ़ीगोला थाना के बेलागढ़ी गांव में शनिवार की दोपहर बहन के यहां पंचायती करने गए भाई को अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी। इस घटना में एक अन्य युवक घायल है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया गया। मृतक नोखा प्रखंड के धर्मपुरा थाना के कृष्णापुर टोला निवासी सुनील यादव का पुत्र जयप्रकाश (21 वर्ष) बताया गया है। जबकि घायल अकोढ़ीगोला निवासी सुग्रीम कुमार है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कृष्णापुर निवासी जयप्रकाश की बहन की शादी अकोढ़ीगोला थाना के बेलागढ़ी गांव में हुई है। जहां पिछले कई दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। ग्रामीणों के अनुसार जयप्रकाश व अन्य लोग वहां पर पंचायती करने गए थे। पंचायती भी हो रही थी। इसी बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस बीच गोल...