छपरा, जुलाई 21 -- मशरक, एक संवाददाता। मशरक सहाजितपुर पथ पर साइकिल सवार युवक को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर चमरिया गांव निवासी सुग्रीम भर 30 वर्ष पिता सूरज भर बताया गया है। मृत युवक साइकिल से खैरा गांव अपनी बहन के यहां धान की रोपनी करने जा रहा था। सड़क दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों से इसकी सूचना गांव में मिलने पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि युवक बेहद ही गरीब परिवार से था। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...