मुंबई, दिसम्बर 1 -- महाराष्ट्र में प्रेमी की लाश से शादी रचाने वाली आंचल मामिडवार ने घटना को लेकर बयान दिया है। आंचल ने इस मामले में पुलिसवालों पर भी आरोप लगाया है। उसने कहाकि दो पुलिसवालों ने उसके भाइयों को सक्षम की हत्या के लिए उकसाया। उन्होंने कहा था कि तुम लोग बहन के बॉयफ्रेंड को मार क्यों नहीं देते? इसके अलावा आंचल ने यह भी बताया कि सक्षम ताटे के साथ उसका प्यार कैसे परवान चढ़ा था। गौरतलब है कि आंचल के प्रेमी सक्षम को उसके भाइयों ने ही मार डाला था। इसकी वजह थी सक्षम और आंचल की जाति अलग होना। सक्षम की हत्या के बाद आंचल ने उसकी लाश के साथ ही शादी रचा ली थी। इंस्टाग्राम पर हुई मुलाकातआंचल के मुताबिक उसके परिवारवालों ने शादी का फैसला मंजूर करने का आश्वासन दिया था। उसने कहाकि हम लोग तीन साल से साथ थे। हमने बहुत सारे सपने एक साथ देखे। मेरे ...