संभल, मई 1 -- बहन के प्रेम संबंधों से नाराज़ युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर प्रेमी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। वारदात नखासा थाना क्षेत्र के तुर्तीपुरा इल्हा मोहल्ले में मंगलवार रात हुई। घायल युवक को गंभीर हालत में मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। थानाक्षेत्र में तुर्तीपुरा इल्हा निवासी अमान (19वर्ष) दिल्ली में रहकर कारपेंटर का काम करता था। दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए घर आया हुआ था। बताया जा रहा है कि अमान का मोहल्ले की युवती से कुछ समय से प्रेम-संबंध चल रहे थे। युवती के परिजनों को दोनों के प्रेम-संबंधों के बारे में जानकारी हुई, तो युव...