बागपत, जुलाई 4 -- जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने मुकीमपुरा गांव निवासी बैंक मैनेजर के भाई की हत्या करने वाले आरोपी की जमानत याचिका सुनवाई के बाद खारिज कर दी। आरोपी ने युवक की क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर हत्या की थी। मुजफ्फरनगर जिले के टियावा उर्फ इटावा गांव निवासी बैंक मैनेजर सुनील कुमार ने गत 30 अप्रैल को बिनौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया था कि उसके बड़े भाई किरणपाल की शादी सविता निवासी मुकीमपुरा के साथ हुई थी। आरोप लगाया कि उसके भाई अनिल का सविता की चचेरी बहन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। गत 29 अप्रैल की शाम उसका भाई अनिल अपने दोस्त विशू के साथ प्रेमिका से मिलने के लिए मुकीमपुरा गया था। वहां पर निखिल ने अनिल को अपनी बहन के साथ बात करते हुए देख लिया था। जिससे गुस्साएं निखिल ने क्रिकेट बैट उठाकर निखिल के सिर पर कई व...