मुरादाबाद, अगस्त 7 -- थाना भगतपुर क्षेत्र की एक युवती अपनी सगी बहन के देवर से ही दिल लगा बैठी और देवर ने भी शादी करने की ठान ली। युवती लगातार अपने माता-पिता से शादी करने की जिद करती रही लेकिन माता-पिता ने देवर से शादी करने से इंकार कर दिया साथ ही उसके आने-जाने एवं मोबाइल पर भी पाबंदी लगा दी। गुरुवार की सुबह मौका पाकर युवती भोजपुर थाने पहुंची और बहन के देवर से शादी करने की जिद करने लगी। पुलिस ने लड़की के माता-पिता एवं भोजपुर थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासी युवक को बुलाकर युवती से बातचीत कराई, तब जाकर मामला शांत हुआ। युवती अपने माता-पिता के साथ घर चली गई, सुबह से देर शाम तक तरह-तरह की चर्चाएं होती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...