मुरादाबाद, अप्रैल 25 -- मुरादाबाद। बहन के देवर ने शादी का झांसा देकर कटघर क्षेत्र निवासी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि पीड़िता के बालिग होने पर उसने शादी करने से मना कर जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। कटघर थाना के पीतलनगरी चौकी क्षेत्र निवासी पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बड़ी बहन की शादी छह साल पहले मछरिया गांव निवासी युवक से हुई थी। पीड़िता के अनुसार उस समय वह नाबालिग थी। पीड़िता के अनुसार शादी के बाद से रिश्तेदारी होने के कारण बहन के देवर का उसके घर काफी जानाजाना शुरू हो गया। एक दिन पीड़िता के परिवार वाले किसी शादी समारोह में शामिल होने गए थे। आरोप है कि उसी दौरान आरोपी युवक उसके घर आ गया। उसने पीड़िता को झांसे में लेकर शादी का वादा किया। बाद ...