लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 29 -- कस्ता कस्बे में एक युवक का शव उसके ही कमरें में लटकता हुआ पाया गया है। बताते हैं कि घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मितौली थाना क्षेत्र के कस्ता कस्बे में बुधवार सुबह सोमवारी के इकलौते 22 वर्षीय बेटे रोहित कुमार उर्फ चड्ढा का अपने घर के कमरे में छत के कुंडे से शव लटकता पाया गया है। परिवार में उसकी दो छोटी बहनें हैं। रोहित की मां का निधन करीब 10 साल पहले हो गया था। रोहित के पिता सोमवारी गांव में ही मजदूरी करते हैं और अक्सर रात में घर से बाहर ही रुकते हैं। रोहित के चाचा बालक ने बताया कि घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। उन्होंने बताया कि रोहित आमतौर पर बरामदे में सोता था, लेकिन मंगलवार रात वह कमरे में सोया था। सुबह उठने के बाद वह गुमसुम दिख रहा था। सुबह ...