कन्नौज, अक्टूबर 30 -- तालग्राम, संवाददाता। बहन की ससुराल से लौट रहे युवक की बाइक में बुधवार शाम एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे सीएचसी तालग्राम में भर्ती कराया। जहां से हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। वहां से कानपुर रेफर किए जाने पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के गांव मवईया निवासी रिंकल यादव उर्फ कौशलेंद्र (35) पुत्र राजेश कुमार बुधवार शाम मोहम्दाबाद रोहिला स्थित अपनी बहन की ससुराल से बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह तालग्राम-छिबरामऊ मार्ग पर अतरौली गांव के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से रिंकल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। ...