मिर्जापुर, नवम्बर 26 -- जिगना। थाना क्षेत्र अंतर्गत चड़ेरू चौकठा गाँव के सामने मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया। जीआरपी प्रभारी धीरेंद्र वर्मा ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर डाउन लाइन पर क्षत- विक्षत अवस्था में शव बरामद हुआ है। मृतक जिगना थाना क्षेत्र नरोइया गांव का निवासी था। रेलवे लाइन के बगल साइकिल मिली है। साइकिल में दो झोले भी टंगे हुए हैं। लाइन पार करने के चक्कर में युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। थाना क्षेत्र के नरोइयां बाजार निवासी सद्दाम हसन पुत्र स्व० शौकत ने बताया कि मृतक उसका बड़ा भाई 34 वर्षीय मेंहदी हसन है। वह सुबह ही प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र अंतर्गत नकटा गाँव साइकिल से बहन के घर गया था। शाम को वा...