मुरादाबाद, मई 24 -- रुस्तमनगर सहसपुर के निकट अलीगढ़ राज्य मार्ग पर शनिवार सुबह बहन के घर से लौट रहे बाइक सवार को सहसपुर के निकट अज्ञात वाहन ने रौंद डाला। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों को जेब में मिले पहचान पत्र की मदद से परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। सभी का रो रोकर बुरा हाल हो गया। बहजोई थाना अंतर्गत लहरावन गांव निवासी 25 वर्षीय राजवीर सिंह अपनी पत्नी पूजा के साथ बहन वीरवाला के घर ग्वारखेड़ा आया था। वह गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में कार्यरत था, तड़के में वह यह कहकर घर से गया कि सवेरे मुझे काम पर जाना है। वह अकेला ही लहरावन को गया था, इस बीच रुस्तम...