मिर्जापुर, फरवरी 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के अहमलपुर गांव के पास शुक्रवार की रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार दूसरा किशोर गंभीर रुप से जख्मी हो गया। मृत युवक अपनी बहन के घर से वापस लौट रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया। लालगंज थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी 22 वर्षीय रमाशंकर पुत्र सूर्यबली गांव के ही साथी 16 वर्षीय शिवम के साथ बाइक से बहन मीना देवी के घर देहात कोतवाली के शोभोपुर गांव गया था। बहन के घर से रात रमाशंकर वापस लौट रहा था। रात लगभग साढ़े दस बजे जैसे ही देहात कोतवाली क्षेत्र के अहमलपुर गांव के पास पहुंचा। तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया। ट्रैक्टर की चपेट म...