कानपुर, अक्टूबर 23 -- रूरा, संवाददाता। रूरा-चिलौली मार्ग पर राधा स्वामी सत्संग के पास एक बाइक सवार अपनी बहन के घर से तिलक कराकर वापस लौट रहा था। जिसकी कार की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटना की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गुरुवार को रूरा थाना क्षेत्र के तिंगाई गांव निवासी जगदीश दिवाकर का पुत्र शिवा डेरापुर थाना क्षेत्र के दस्तमपुर गांव में अपनी बहन रोली पत्नी दीपक के यहां भाई दूज करने के लिए गया था। वहां से लौटते समय करीब 7 बजे रूरा-डेरापुर मार्ग पर चिलौली गांव के पास राधा स्वामी सत्संग स्थल के निकट रूरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में राहगीरों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी रूरा भिजवाया, जहां ड्यूटी पर तैनात डा....