बदायूं, जुलाई 16 -- कुंवरगांव, संवाददाता। बहन के घर से दावत खाकर लौट रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह सड़क हादसा सोमवार देर रात थाना क्षेत्र के गांव निनमा के पास गंगा एक्सप्रेस वे किनारे सर्विस रोड पर हुआ। लकड़ी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी थी। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव लाही फरीदपुर का रहने वाला सुभाष पुत्र ऋषिपाल 27 वर्ष अपनी बहन के घर से दावत खाकर वापस घर लौट रहा था। रास्ते में गांव निनमा के पास गंगा एक्सप्रेस वे के किनारे सर्विस रोड पर लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को ...