अलीगढ़, जुलाई 18 -- बहन के घर से किशोरी लापता, मुकदमा दर्ज लोधा, संवाददाता। थाना रोरावर के जमालपुर इलाके से अपनी बड़ी बहन के घर पर रह रही किशोरी पिछले चार दिन से लापता है। जिसमें किशोरी की माँ की तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। हाथरस के थाना सादाबाद क्षेत्र की रहने वाली महिला ने रोरावर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी छोटी बेटी पिछले छह माह से जलालपुर इलाके में ब्याही अपनी बड़ी बहन के घर में रह रही थी। चार दिन पहले बड़ी बेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी छोटी बहन लापता हो गयी है और घर पर रखे 28 हजार रुपए एवं सोने के कुंडल व पाजेब भी ले गयी है। जानकारी होने पर माँ भी बड़ी बेटी के घर पहुंच गयी। आपपास के लोगों से जानकारी करने पर पता चला कि साहिल नाम का एक युवक उसे अपने साथ ले ...