छपरा, अप्रैल 14 -- मकेर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बाढीचक गांव के अधेड़ धनेसर सहनी की मौत सड़क दुघर्टना में रविवार की देर रात हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, धनेसर सहनी अपनी भांजी की शादी में रविवार को परसा थाना क्षेत्र के बलिगांव गये थे। अपनी बहन के घर जाने के बाद वे बांध पर टहल रहे थे कि उसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। सड़क पर बुरी तरह जख्मी होकर गिर गये। सूचना पर बहन के घर वाले आये और लेकर परसा सीएचसी में इलाज के लिए ले गये। वहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।पटना ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। धनेसर सहनी की मौत की खबर जैसे हीं गांव बाढीचक में पहुंची कि गांव में कोहराम मच गया। मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण धनेसर सहनी मिलनसार व्यक्ति थे जो मजदूरी कर परिवार का पालन...