मधुबनी, अगस्त 17 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। अरेर थाना के धकजरी चौक पर रविवार की दोपहर दो बाइक की टक्कर में एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बेनीपट्टी थाना के लदौत गांव के दिलीप राय के 18 वर्षीय पुत्र विकास राय के रूप में हुई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम में भेज दिया है। वहीं दोनों बाइक जब्त कर ली है। घटना के संबन्ध में मृतक के साथ रहे उनके मित्र सुनील कुमार ने बताया कि वे दोनों दोस्त घर से एक बाइक पर बहन से मिलने धकजरी जा रहे थे। चौक के निकट वे ठंडा पीने के लिए बगल की दुकान में चला गया। उनका दोस्त विकास बाइक पर ही बैठा मोबाइल देख रहा था। इसी बीच दूध की ड्राम लादे एक अनियंत्रित बाइक जोड़दार टक्कर मारते हुए आगे जा गिरा। टक्कर इतनी जबर्दश्त थी की बाइक आगे खड़ी एक ऑटो से जा टकराई और उनका मित्र सड़क पर दूर जा कर गिरा और बेहोश हो गया...