गाजीपुर, सितम्बर 25 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के जैनपुरचट्टी स्थित मसूदहां गांव में बुधवार की दोपहर में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक सड़क किनारे गड्ढे में जाकर गिर गया। गंभीर चोट लगने और काफी देर तक पड़े रहने के चलते उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक बहन के ससुराल जा रहा था। मऊ के चिरैयाकोट स्थित तकिया रोड निवासी 25 वर्षीय सत्यम विश्वकर्मा पुत्र बांकेलाल विश्वकर्मा बाइक से सैदपुर स्थित अपने बहन के ससुराल आ रहा था। सत्यम अभी थाना क्षेत्र के जैनपुरचट्टी स्थित मसूदहां गांव के पास पहुंचा था कि किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया। घटना के बाद बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे सत्यम बाइक समेत गड्ढे में जाकर गिर गया। क...