लखीमपुरखीरी, नवम्बर 20 -- थाना धौरहरा क्षेत्र के गांव मंगरौली निवासी एक युवक मंगलवार की शाम करीब सात बजे बाइक से अपनी बहन के यहां जा रहा था। खमरिया थाना क्षेत्र के चौधा बेचेलाल स्कूल के पास गन्ने ढोने वाले ट्राले की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव मंगरौली निवासी पूरन का 19 वर्षीय बेटा अंकित मंगलवार की शाम नकहा क्षेत्र के गांव मिजरी अपनी बहन के यहां जाने के बाइक से निकला था। बताते हैं कि जैसे ही वह खमरिया थाना क्षेत्र के चौधरी बेचेलाल स्कूल के पास पहुंचा था, एक गन्ना ढोने वाले ट्राले की चपेट में आ गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...