कानपुर, नवम्बर 6 -- अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नबीपुर के पास तेज रफ्तार लोडर की चपेट में आकर घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के धरमपुर गांव का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वह घर से बहन के यहां गजनेर थाना क्षेत्र के गुजराई गांव जा रहा था। गंभीर हालत में उसको मेडिकल कालेज अकबरपुर लाया गया। यहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। ग्राम धरमपुर थाना घाटमपुर कानपुर का रहने वाला चालीस वर्षीय अजय तिवारी बुधवार देर रात बाइक से गजनेर थाना क्षेत्र के गुजराई में रहने वाली अपनी बहन पूनम पांडेय के यहां जा रहे थे। कानपुर- झांसी हाई-वे पर नबीपुर के पास तेज रफ्तार लोडर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों को जानकारी देकर उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अकबरपुर भेजा। वहां इमर...