बदायूं, जून 30 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। बहन के घर जा रहे बरेली जिले के युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिवार वालों को सूचना दी है। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। हादसा फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के धन्यावली मोड़ के पास सोमवार रात हुआ। यहां बरेली जिले के सिरौली थाना क्षेत्र के बसंतपुर के रहने वाले नंदकिशोर 19 वर्ष पुत्र डोरीलाल कल अपने गांव से अपनी बहन के यहां आए थे। भाई बहन से उतरने के बाद अपनी बहन कलावती के घर बिसौली कोतवाली के गांव गंगोली जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराय...