गोपालगंज, नवम्बर 15 -- पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि महिला अपने घर से जो सामान लेकर निकली थीं बड़हरिया थाना में अज्ञात के विरुद्ध हत्या की दर्ज की गई प्राथमिकी,हो रही तफ्तीश उचकागांव, एक संवाददाता। उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव की 50 वर्षीय महिला की सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव के चंवर में शुक्रवार की शाम गला रेत कर हत्या कर दी गई। बताया गया है कि श्यामपुर गांव निवासी स्वर्गीय शिवकुमार सिंह की पत्नी राजकुमारी देवी (50 वर्ष) एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के नवीगंज गांव स्थित अपनी बहन के घर जा रही थीं। इसके लिए वह अपने भतीजे मनोज सिंह के साथ बाइक से मीरगंज तक गईं। वहां मनोज सिंह ने उन्हें नवीगंज जाने के लिए ई-रिक्शा पर बैठा दिया। लेकिन, शुक्रवार की शाम तक वह अप...