सोनभद्र, अगस्त 18 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बलियरी गांव में रविवार की रात एक युवक ने बहन के घर जाने के लिए परिजनों की तरफ से बाइक नहीं मिलने से नाराज होकर आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई है। बलियारी गांव निवासी 18 वर्षीय नीरज पुत्र हरिशंकर रविवार को अपनी बहन के घर जाने के लिए बाइक की जिद कर रहा था। परिजनों बाइक देने से मना कर दिया, जिससे नाराज होकर युवक ने खौफनाक कदम उठाया। रविवार की रात्रि में खाना खाने के बाद सभी लोग अपने कमरे में सोने चले गए। इसी बीच युवक ने रात में ही किसी समय घर से डेढ़ सौ मीटर दूर आम के पेड़ पर गमछे का फंदा बना लटक कर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजन सोकर उठे तो पेड़ से लटकता शव ...