आगरा, जनवरी 21 -- थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात बाइक सवार एक युवक को अज्ञात वाहन के चालक ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे सहावर के बदनपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक के घायल होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल पर बाइक सवार एक युवक घायलावस्था में था। उसे तुरंत ही एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। मृतक की शिनाख्त 35 वर्षीय अहमद नूर पुत...