अलीगढ़, सितम्बर 22 -- बहन के घर छोछक लेकर जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत हरदोई-अतरौली मार्ग पर नगरिया जाहर मोड़ के समीप हुआ हादसा, दोस्त फरमान घायल n पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा n घायल फरमान का इलाज जिला अस्पताल में कराया भर्ती दादों, संवाददाता। जनपद बदायूं के थाना सहसवान क्षेत्र के गांव हिंडोर निवासी 20 वर्षीय दानिश पुत्र तयूब खान अपने साथी फरमान पुत्र आमिर के साथ रविवार को अपने गांव से थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के गांव बडेसरा अपनी बहन के घर छोछक का सामान लेकर जा रहा था। उसके साथ गांव के अन्य लोग भी कई अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर चल रहे थे। जैसे ही दानिश व फरमान की बाइक हरदोई-अतरौली मार्ग पर नगरिया जाहर मोड़ के समीप पहुंची तभी अतरौली की ओर से तेज गति में आ रहे ट्रक नंबर आरजे 11 जीडी 0376 को चालक तेज गति व लापरवाह...