नोएडा, अक्टूबर 31 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट स्थित गौर सिटी-2 सोसाइटी के 14 एवेन्यू में शुक्रवार की दोपहर युवक ने 20वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक सोसाइटी में रहने वाले अपनी बहन के घर आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा में 36 वर्षीय विपिन सिंह परिवार के साथ रहते थे। विपिन सिंह धारूहेड़ा स्थित एक कंपनी में काम करते थे। विपिन गौर सिटी-2 सोसाइटी में अपनी बहन के घर आए थे। शुक्रवार की दोपहर विपिन ने सोसाइटी की 20वीं मंजिल से छलांग लगा दी। विपिन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर बिसरख कोतवाली पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना को लेकर छानबीन की। पुलिस का कहना है कि युवक ने खुदकुशी की है। हालांकि, कोई सुसाइड ...