गंगापार, सितम्बर 23 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। संदेह के आधार पर बहन के घर आए युवक की कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई की थी। पीड़ित के भाई ने थाना मऊआइमा में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सोरांव के नूरपुर छेदी का पूरा निवासी सुनील कुमार पटेल अपनी ममेरी बहन के घर जाकर पैदल वापस लौट रहा था। कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसको चोर समझ लिया। आरोप है कि संजय कुमार पुत्र रामबहादुर, कल्लू पुत्र अज्ञात और अन्य अज्ञात लोग चोर-चोर चिल्लाते हुए उस पर टूट पड़े। युवक ने अपना परिचय देना चाहा और मिन्नतें कीं, लेकिन हमलावरों ने उनकी एक नहीं सुनी और बेरहमी से पीटते हुए उसका सिर भी फोड़ दिया। आस-पास के लोगों ने हंगामा सुनकर बीच-बचाव किया, जिससे पीड़ित की जान बच सकी। पीड़ित के भाई लक्ष्मीकान्त पटेल पुत्र श्रीराम की तहरीर पर थाना...